बठिंडाः डबवाली हाइवे रिफाइनरी रोड पर सड़क हादसे में 9 लोग घायल हो गए। जानकारी अनुसार एक ऑटो रिक्शा जो डबवाली से बठिंडा जा रहा था। जैसे ही रिफाइनरी रोड पर बने पुल पर पहुंचा तो संतुलन बिगड़ने से वह हादसे का शिकार हो गया और पलट गया। ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गए।
#PunjabNews: Refinery Road पुल के पास Auto पलटा, 9 लोग घायल
NEWS : https://t.co/gc1R9kEM44 pic.twitter.com/vlb4nW3SMd— Encounter India (@Encounter_India) April 15, 2025
ऑटो में चालक समेत 9 लोग सवार थे। मौके पर एसएसफ टीम को सूचित किया। जिन्होंने मौके पर पहुंच हादसे का जायजा लिया। इसके बाद घायलों को फर्स्ट एड देकर लोगों की मदद से बठिंडा के सिविल अस्पताल में दाखिला करवाया। घायलों की पहचान राकेश कुमार निवासी राजपुरा, शनी निवासी बठिंडा और रानी कौर पत्नी निवासी बठिंडा के रूप में हुई है।