लुधियानाः जिले के राहों रोड पर ई-रिक्शा और एक्टिवा की टक्कर के दौरान टिप्पर पलट गया। हादसे में जान-माल के नुकसान से बचाव हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि गलत साइड से आ रहा ई-रिक्शा और एक्टिवा की टक्कर के दौरान दोनों को बचाने को लेकर रेत से भरा टिप्पर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले जांच में जुट गई। वहीं पुलिस ने कहा कि टिप्पर चालकों सहित लोगों को भी धीमी रफ्तार से वाहन चलाने चाहिए। वहीं टिप्पर और बड़े वाहनों को धीरे चलाने की अपील की गई।
दूसरी ओर लोगों ने टिप्पर चालक को कसूरवार ठहराया। हादसे में टिप्पर का टायर फट गया। दरअसल, घटना के दौरान टिप्पर चालक के साथ कोई कंडक्टर गाड़ी में मौजूद नहीं था। ड्राइवर का कहना हैकि कोई हैल्पर काम करने को राजी नहीं है। लोगों ने कहा कि सुबह का 5वां हादसा है। ऐसे में बड़े वाहनों को धीरे से सड़क से गुजरना चाहिए। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।