जगराओंः बुजुर्ग महिला और उसके बेटे औऱ बहू को कुचलने का मामला सामने आया है। जानकारी आनुसार 70 वर्षीय बुजुर्ग अपने बेटे औऱ बहू के साथ कोर्ट में तारीख भुगतने जा रही थी। पीछे से कार में आए गांव सिंधवा कला के आरोपी बलराज सिंह ने उनके बाइक को टक्कर मारी। जिससे चलती बाइक से 70 वर्षीय मंजीत कौर, उनके बेटे सतविंदर सिंह और बहू मंदीप कौर सड़क पर गिर गए और बुरी तरह जख्मी हो गए।
जिसके बाद बलराज सिंह ने तीनों को कुचलने की कोशिश की। तीनों को पहले जगराओं के अस्पताल में ले जाया गया जिसके बाद लुधियाना रेफर किया गया। दूसरी तरफ बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने कहा हमें जगराओं सिविल अस्पताल से जख्मियों की खबर काफी देर से मिली। इसलिए आज बयान दर्ज नहीं हो सके। आज सुबह बयान दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूर्व महिला सरपंच और उसके पति पर जमीन पर कब्जे का आरोप है। 2 दिन पहले एसएसपी देहात नवनीत सिंह बैंस के दफ्तर के बाहर धरने के दौरान बुजुर्ग महिला के बेटे ने कहा था कि उनको आरोपी से खतरा है।