नवांशहरः पंजाब में गोलियां चलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं गांव गोसलां में देर रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पूर्व सब इंस्पेक्टर के घर पर गोलियां चलाई गईं। सब इंस्पेक्टर दर्शन सिंह के अनुसार अज्ञात व्यक्तियों ने पहले उनके गेट पर गोलियां चलाई, उसके बाद घर के सामने खाली जगह पर हवाई फायर किए।
घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं पूर्व सब इंस्पेक्टर ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर पुलिस को गोली का खोल भी बरामद हुआ है।