फिरोजपुरः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला रेलवे रोड जीरा स्थित मशहूर कंडा ज्वैलर से सामने आया है। जहां शोरूम पर नकाबपोश हमलावारों द्वारा फायरिंग की दी। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें 2 नकाबपोश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये और ज्वैलर की दुकान पर गोलियां चलाकर फरार हो गए। घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
हमलावर द्वारा चलाई गई गोली दुकान के शीशे में लगी। बता दें कि इस दुकान से कुछ दूरी पर पुलिस स्टेशन है और इन नकाबपोश हथियारबंद हमलावरों के हौंसले इतने बढ़ गए कि उन्होंने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ज्वैलर के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।