मोगाः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाओं में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं ज़िले के हल्का बाघा पुराना अंतर्गत आने वाले गांव माड़ी मुस्तफा में एक सप्ताह के भीतर फिर से गोली चलने की घटना से पूरा गांव दहशत में है। जानकारी के अनुसार सुनार की दुकान पर गोलियां चलाकर हमलावर फरार हो गए।
वरिंदर सिंह ‘विकी’ के पुत्र भोला सिंह सुनार का काम करता हैं। दोपहर लगभग 3:18 बजे उसे एक फोन कॉल आई जिसमें उनसे एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। कुछ ही समय बाद लगभग 3:30 बजे 2 मोटरसाइकिल सवार अचानक सुनार की दुकान पर आए और जानलेवा हमला करते हुए लगातार 5 गोलियां चलाकर फरार हो गए। घटना के दौरान 2 गोली दुकान के गेट पर लगीं, जबकि हमलावारों द्वारा 3 गोलियां अंदर बैठे विक्की की ओर चलाई गई।
गनीमत यह रही कि विक्की बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना सुनार द्वारा पुलिस को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही डीएसपी बाघा पुराना और एसएचओ बाघा पुराना पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि बीते 26 सितम्बर को इसी गांव माड़ी मुस्तफा में सीपा करियाना स्टोर के मालिक पर भी गोलियों से जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें उसका सुरक्षा गार्ड घायल हो गया था।