अमृतसरः हिमाचल प्रदेश में संत जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले की तस्वीर वाले झंडे फहराने से युवाओं को रोकने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। वहीं अब ताजा मामला अमृतसर से सामने आया है, जहां बस स्टैंड पर हिमाचल प्रदेश की सरकारी बसों पर लिखा खालिस्तान लिखा गया। जिसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही है। वहीं बसों पर शरारती अनंसरों द्वारा पत्थरबाजी भी की गई।
बता दें कि पिछले कई दिनों से हिमाचल प्रदेश से होशियारपुर पहुंचने वाली बसों पर संत जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। हालांकि पंजाब में विभिन्न स्थानों पर हिमाचल की बसों में तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आ चुकी है। जिसके चलते 2 दिन पहले मोहाली में हिमाचल की बस में हुई तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने 2 आरोपियोंं को गिरफ्तार भी किया था। वहीं अब अमृतसर बस स्टैंड पर हिमाचल की बसों पर हुए हमले के बाद एक बार फिर से विवाद बढ़ गया है।