मोगा: पंजाब में लैंड पूलिंग नीति के मामले को लेकर विवाद विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। पंजाब भर में जहां इस नीतिक का विरोध हो रहा है, वहीं विभिन्न किसान यूनियन भी संघर्ष के मूड में हैं। हालांकि इस नीति को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्प्ष्ट कर दिया है कि इस नीति को लेकर आम जनता की राय ली जाएगी। जिसके बाद नीति पर विचार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आम जनता के साथ किसान लीडर से भी बात की जाएगी और उन्हें नीति को लेकर अवगत भी करवाया जाएगा। सभी की सहमति के बाद ही नीति पर विचार किया जाएगा। लेकिन इस नीति को लेकर पार्टी के नेता इस्तीफा दे रहे है।
वहीं अब जिले में ‘आप’ पार्टी के पूर्व जिला प्रधान और जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन हरमनजीत सिंह बराड़ दीदारे वाला ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इसका विरोध करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि मैं इस नीति का विरोध करता हूं और एक किसान होने के नाते किसानों के साथ हूं तथा सरकार से इस मसले पर पुनर्विचार करने की अपील करता हूं।