अमृतसर: इन्फ्लुएंसर कमल कौर की हत्या में शामिल अमृतपाल सिंह मेहरों अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस की गिरफ्त से दूर होने के बाद भी वह अन्य इन्फ्लुएंसर को धमकियां दे रहा है। ताजा मामला बीते दिन अमृतसर की दीपिका लूथरा को धमकी देने का सामने आया था। जिसके बाद दीपिका ने इस मामले की पुलिस को शिकायत दी थी। हैरानी की बात यह है कि इस घटना के एक दिन बाद अब अमृतपाल सिंह ने एक ओर इन्फ्लुएंसर को धमकी दे दी है।
अब इन्फ्लुएंसर सिमरनप्रीत कौर उर्फ प्रीत जट्टी को अमृतपाल सिंह मेहरों ने धमकी दी है। अमृतपाल सिंह ने प्रीत जट्टी से कहा है कि वह गानों पर वीडियो बनाना बंद कर दे नहीं तो उसके पास सिर्फ 2 दिन बचे हैं। इसके बाद सिमरनप्रीत कौर लाइव आई और रोते हुए बताया कि उसे नए नंबर से फोन कर परेशान किया जा रहा है और उसे धमकी मिल रही है कि उसके पास सिर्फ 2 दिन बचे हैं। उसने रोते हुए बताया कि उसका 5 महीने का बच्चा है। वह अपने परिवार को पालने के लिए काम कर रही है। उसने कहा कि लोग या तो आकर उसकी मदद करें नहीं तो उसे परेशान करना बंद कर दें। उसके घर की कई जिम्मेदारियां है ये लोग आकर उसका खर्चा उठाएंगे।
प्रीत जट्टी ने कहा कि पहले उससे जो गलतियां हुई हैं उसके लिए वह माफी मांग चुकी है उसने अमृतपाल सिंह मेहरों से मिलकर माफी मांगी थी और अब वह सूट पहनकर वीडियो बनाती है। वह अपनी गलती के बारे में पूछने के लिए लाइव आई थी कि लोगों को उससे क्या परेशानी है। उसका कहना है कि उसने अपनी गलतियों को सुधारा है और माफी भी मांगी है पर अब हद हो गई है। गौरतलब है कि बीते दिनों ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से मशहूर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बठिंडा में एक कार में मिला था। इसकी जिम्मेदारी अमृतपाल सिंह मेहरों ने सोशल मीडिया पर डाली एक पोस्ट में ली थी। अमृतपाल सिंह मेहरों अभी फरार है पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके 2 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।