अमृतसरः आय से अधिक संपत्ति मामले में शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हरदीप सिंह उर्फ दविंदर वेरका के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस के काम में बाधा डालने के आरोप में नौकर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट से दविंदर का 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ है।

बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में बिक्रम मजीठिया अभी भी जेल में बंद है। विजिलेंस टीम जब मजीठिया के घर कार्रवाई करने पहुंची थी तो मजीठिया के नौकर द्वारा विजिलेंस के काम में बाधा डाली गई थी। जिसके बाद मजीठिया के नौकर को केस में नामजद किया गया था। इसी मामले में आज मजीठिया के नौकर को गिरफ्तार किया गया है।
