फिरोजपुरः जिले में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं आजाद नगर चौक के पास बाइक चोरी करने आए चोर को लोगों ने रंगे हाथों काबू कर लिया। इस दौरान लोगों ने जमकर चोर की पिटाई की। लोगों का कहना है कि चोर दुकान के बाहर मोटरसाइकिल चोरी करता सीसीटीवी में दिखाई दिया। जिसके बाद लोगों ने भागकर चोर को काबू किया और उसे अर्धनग्न करके खंभे से बांधकर जमकर धुनाई की।
Punjab: दुकान के बाहर बाइक चोरी करता आरोपी काब, अर्धनग्न कर लोगों ने की धुनाई, देखें वीडियो#นายกรัฐมนตรี #TeamIndia #HappyBirthdaySir #MrunalThakur pic.twitter.com/7lGvjBXgAn
— Encounter India (@Encounter_India) June 19, 2025
यह घटना बस स्टैंड के पास आजाद नगर चौंक के समीप दुकान के बाहर हुई है। दुकानदार का कहना हैकि मोटरसाइकिल दुकान के बाहर खड़ी थी। इस दौरान दुकान मालिक अंदर सीसीटीवी की तरफ देख रहे थे कि चोर आते ही मोटरसाइकिल की चाबी लगाकर उसे ले जाने की कोशिश करने लगा। उसी वक्त दुकान मालिक दौड़कर बाहर आया और लोगों की मदद से उसने चोर को रंगे हाथों मोटरसाइकिल चोरी करते पकड़ लिया।
गुस्साए लोगों ने चोर को अर्धनग्न करके उसकी जमकर पिटाई की। जिसके बाद उसे खंभे से बांध दिया और फिर उसकी पिटाई की परेड निकाली। लोगों का कहना है कि हजारों रुपये की महंगी मोटरसाइकिल चोर एक मिनट में चोरी कर ले जाते हैं। चोर कुछ रुपयों के लिए लोगों की सालों की कमाई चुरा ले जाते हैं, जिससे गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई की परेड निकाली है। काफी देर तक पिटाई करने के बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस चोर को काबू करके साथ थाने ले गई।