मोगाः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने हेरोइन सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 510 ग्राम हेरोइन बरामद की है। थाना समालसर के प्रभारी एसआई कमलजीत सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि अर्शदीप सिंह उर्फ़ अर्शी पुत्र हीरा सिंह निवासी पट्टी, जिला तरनतारन मोटरसाइकिल स्प्लेंडर (नंबर PB-38-E-3846, रंग काला) पर पुल कसी, गुरुद्वारा गुरुसर रोड समालसर पर बैठकर ग्राहकों का इंतजार कर रहा है और वह हेरोइन बेचने की फिराक में है।
ऐसे में अगर उक्त जगह पर रेड की जाए तो आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन की खेप बरामद की जा सकती है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तुरंत रेड की और मौके से अर्शदीप सिंह की तालाशी के दौरान उसके कब्जे से 510 ग्राम हेरोइन बरामद की। वहीं आरोपी को घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना समालसर में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।