मोगा: स्थानीय पुलिस ने शहर में हो रही फ्लेक्स बोर्ड की चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुरविंदर सिंह के तौर पर हुई है।
इस मामले में जानकरी देते हुए थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी शहर में इश्तिहार के लिए लगी फ्लेक्स देता था और फ्रेम चोरी कर लेता था। जिसकी कई शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं।
जिस पर कार्रवाई करते हुए गिरोह के एक आरोपी को काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से 16 पाइप बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।