अमृतसरः जिले में चोरी के गहनों की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। दरअसल, पिछले कुछ समय से शहर के अंदर महिलाओं की बालियां लूटे जाने के मामले बढ़ रहे थे। पैदल जा रही महिलाओं से आए दिन लूटपाट होने की घटनाएं सामने आ रही थी। इसी मामले में अमृतसर थाना सी डिवीजन पुलिस ने महिलाओं की बालियां लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी कानून एवं व्यवस्था आलम विजय सिंह ने बताया कि थाना सी डिवीजन अमृतसर की पुलिस पार्टी ने एक स्नैचर को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
उन्होंने कहा कि पुलिस को एक पीड़ित महिला ने शिकायत दी थी कि जब वह पैदल अपने किसी काम पर जा रही थी तो उसके साथ बालियों की लूट हुई थी। इसके बाद पुलिस ने पूरी जांच के बाद कवलजीत सिंह उर्फ निक्कू नामक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि यह आरोपी महिलाओं की सोने की बालियाँ लूटकर उन्हें पिघलाकर फिर सुनारों को बेच देता था और आरोपी पहले से ही सुनार का काम करता था, इसलिए कई सुनार उसे जानते थे, जिसका आरोपी फायदा उठाता था।
फिलहाल आरोपी कवलजीत सिंह उर्फ निक्कू को गिरफ्तार कर उसके पास से वारदात के समय इस्तेमाल की गई एक्टिवा भी बरामद की गई है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि आरोपी कवलजीत सिंह उर्फ निक्कू पर पहले भी विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं के तहत 9 मामले दर्ज हैं और फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।