तरनतारनः जिले के तरनतारन से आम आदमी पार्टी के विधायक डा. कश्मीर सिंह सोहल के निधन की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार विधायक ने अस्पताल में आखिरी सांस ली। वहीं विधायक के निधन पर सीएम भगवंत मान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, तरनतारन से हमारी पार्टी के सम्मानित विधायक डा. कश्मीर सिंह सोहल के अचानक चल बसे की दुःखद खबर मिली।
यह सुनकर अत्यंत दुख हुआ, यह डाक्टर साहब पार्टी के बहुत मेहनती एवं संघर्षशील नेता थे। इस दुख की घड़ी में परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना। परमात्मा मृतात्मा को अपने चरणों में निवास दे। परिवार समेत आप सभी को हिम्मत और साहस प्रदान करे।