श्री आनंदपुर साहिब: पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब में उस समय दहशत फैल गई जब गांव अगमपुर निवासी आम आदमी पार्टी के नेता नितिन नंदा पर गोलियां चलाई गईं। मामले की जानकारी देते हुए नितिन नंदा के भाई हरि कृष्ण नंदा ने बताया कि नितिन अगमपुर गांव स्थित मंदिर में खाना खा रहे थे, तभी उन पर हमलावारों द्वारा 2 गोलियां चलाई गईं।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਸ੍ਰੀ ਅਨੰਦਪੁਰ ਸਾਹਿਬ ’ਚ ‘ਆਪ’ ਆਗੂ ਨਿਤਿਨ ਨੰਦਾ ’ਤੇ ਫਾਇਰਿੰਗ, ਹਾਲਤ ਗੰਭੀਰ
उन्होंने बताया कि नितिन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। इस संबंध में जब डीएसपी जशनदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने माना कि गोलीबारी की घटना हुई है और वह मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि नितिन नंदा पहले शिवसेना के नेता थे और कुछ समय पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ पुलिस से रिटायर्ड डीएसपी दिलशेर सिंह राणा ने नितिन नंदा पर गोली चला दी। नंदा और राणा के बीच पुरानी रंजिश है और यह भी पता चला है कि इनमें लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही। नितिन के सिर में गोली लगी है।