मोगा: जिले में स्थानीय लुहारा चौक पर एक मिक्सचर भरा ट्राला नियंत्रण हो गया। जिसके बाद ट्राले ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद ट्राला बेकाबू होकर नजदीकी छप्पर में गिर गया। वहीं गोताखोरों द्वारा ड्राइवर की तालाश की जा रही है। इलाके के लोगों ने बताया कि ये युवक नजदीकी भट्ठे पर मजदूरी करके घर वापसी कर रहे थे।
हादसे की सूचना मिलने पर समाजसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घायल युवकों को तुरंत सिविल अस्पताल मोगा पहुंचाया। टक्कर के बाद ट्राले का ड्राइवर लापता बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि शक है कि ड्राइवर छप्पर में फंसा हो सकता है, इसलिए राहत टीम द्वारा क्रेन से उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ड्राइवर कहां है।
हादसे की जानकारी मिलने पर मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, यह बहुत ही दुखदाई घटना है। घायल युवकों की हर संभव सहायता की जाएगी। प्रशासन को ड्राइवर की तुरंत पहचान करके उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। युवकों के इलाज के लिए कोई कमी न छोड़ी जाए। पुलिस की ओर से अभी भी जांच जारी है और ट्राले को छप्पर से बाहर निकालने के लिए मशीनरी लगाई गई है।