गुरदासपुरः पंजाब में कुछ समय से खेतों में आग लगने की घटनाओं में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं ताजा मामला काहनूवां हलके के गांव सिंबली से सामने आया है, जहां खेतों में गेहूं की नाड़ में भीषण आग लग गई। इस दौरान देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी। गनीमत यह रही कि पास में कोई रिहायशी इलाका नहीं था, इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आग ने करीब 15 एकड़ खेतों की नाड़ को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम और पुलिस पहुंच गई। इस दौरान आग गुज्जरों के घरों तक पहुंचने से पहले मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। वहीं थाना भैणी मियां के एसएचओ सरबजीत सिंह ने टीम के साथ मिलकर लोगों को घटना स्थल से दूर किया।
दमकल विभाग के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि प्रशासन की ओर से खेतों में गेहूं की नाड़ में आग लगाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। इस समय हवा चल रही है, जिससे आग फैल सकती है और बड़ा नुकसान हो सकता है। इसलिए किसी भी हालत में खेतों में आग न लगाई जाए।