संगरूरः धूरी के दोहला फाटक के पास एक बारदाने के गोदाम में भयंकर आग लग गई। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया गया। लोगों ने घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। वहीं आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। वहीं गोदाम के मालिक ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। उन्होंने कहा कि गोदाम के पास बिजली का ट्रांसफार्मर है। मालिक के अनुसार इस घटना से उन्हें 4 से 5 लाख का नुकसान हो गया।
उन्होंने प्रशासन से नुकसान की भरपाई करने की गुहार लगाई है। दूसरी ओर घटना को लेकर दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है कि जब आग लगने की सूचना मिली, तो तुरंत गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। घटना स्थल पर देखा कि आग ने भयंकर रूप धारण किया हुआ था, जिसके चलते अन्य गाड़ियां मौके पर मंगवाई गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।