होशियारपुरः जिले में मुकेरियां के तलवाड़ा रोड में बस हादसाग्रस्त हो गई। जहां प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई। इस दौरान बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस में आग लगने के कारण सवारियों ने चलती बस से ही छलांग लगानी शुरू कर दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार, एक प्राइवेट कंपनी की बस मुकेरियां से तलवाड़ा जा रही थी।
Read in English:
Mukerian Accident News: Panic on Talwara Road as Moving Bus Catches Fire, Passengers Jump to Safety
इस दौरान रास्ते में ही इंजन की किसी तार में स्पार्किंग होने के कारण आग लगने से सवारियां घबरा गईं। जिसके बाद उन्होंने चलती बस में से ही कूदना शुरू कर दिया। गनीमत यह रही कि इस घटना में बस को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। बस की ही तार में आग लगी थी, जिससे सवारियां घबरा गईं, लेकिन आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। जिसके चलते कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।