श्री मुक्तसर साहिबः जिला श्रीमुक्तसर साहिब के हलका गिद्दड़बाहा में मालवा स्कूल में वॉलीबॉल खेल रहे 9वीं कक्षा के एक बच्चे की अचानक मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मृतक बच्चे की पहचान मनवीर सिंह के रूप में हुई है। वॉलीबॉल खेलते समय 9वीं कक्षा का बच्चा अचानक गिर पड़ा। उसे उठाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनवीर माता-पिता का इकलौता पुत्र बताया जा रहा है। घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Punjab: Malwa School में वॉलीबॉल खेल रहे 9वीं के छात्र की हुई मौ त https://t.co/qk8lJCt0lm#BandhanBankTurns10 #Priyadarshan #Govinda pic.twitter.com/AtAu6sUuaB
— Encounter India (@Encounter_India) August 23, 2025
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कि मनवीर वॉलीबॉल खेलता है और खेलते समय वह अचानक जमीन पर गिर जाता है। जिसके बाद मनवीर के दोस्त उसे अस्पताल में उपचार के लिए लेकर जाते है, जहां डॉक्टरों द्वारा मनवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। मनवीर की मौत को लेकर इलाके में शोक की लहर छा गई। बता दें कि मनवीर सिंह की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि मनवीर के माता-पिता पहले से ही मनवीर का निजी अस्पताल में उपचार करवा रहे थे।