केंद्र एजेंसी DRI में नौकरी करता आरोपी शामिल, विदेशों से जुड़े तार
अमृतसरः पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपियों से 4.4 किलो हेरोइन बरामद की गई है। जिसमें 2 आरोपियों के पाकिस्तान बेस्ड काम करने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि केंद्र एजेंसी DRI में नौकरी करते आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कुछ समय पहले ही नौकरी ज्वाइन की थी।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान डीआरआई अधिकारी मनजीत सिंह, उसके साथी रवि कुमार, तलविंदर सिंह, रोहित शर्मा, अभिषेक, अरशदीप और अमित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी डीआरआई का मनजीत सिंह और उसके साथी रवि कुमार को पहले पुलिस ने नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया था।
इसके बाद पूछताछ के दौरान और खुलासे हुए और पुलिस ने कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक व्यक्ति अमित कुमार है, जो पाकिस्तान से हेरोइन की खेप के पैसे हवाला राशि के जरिए दुबई के माध्यम से पाकिस्तान भेजता था। इनकी गिरफ्तारी में सीआईए स्टाफ को एक बड़ी सफलता मिली है। फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले की और गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों के दुबई से तार जुड़े है जो हवाला राशि के जरिए पैसे भेजने का काम करते है। उन्होंने कहा कि इसमें अमित हवाला राशि के मामले में गिरफ्तार किया है और आरोपी 12वीं पास है।