मोगाः जिले में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने के मामले में 5 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फोन और बाइक्स बरामद किए है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अनवर अली ने बताया कि उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकेबंदी से आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान गुरमुख सिंह, हरमंदिर सिंह, कुलदीप सिंह, हरप्रीत सिंह और कमल प्रीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी गिरोह बनाकर रास्ते में लोगों से मोबाइल और बाइक छीनकर और चोरी कर करके फरार हो जाते थे। इस दौरान उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अगर इनकी जांच की जाए आरोपियों के कब्जे से चोरी के मोबाइल और मोटरसाइकल बरामद हो सकते है।
जिसके बाद थाना बधनी की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 मोटरसाइकल, 4 मोबाइल फोन बरामद किए है। आरोपियों से पूछताछ में पता कि आरोपियों ने जगरांवां के पास से मोबाइल भी छीने थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आगे की कारवाई शुरू कर दी गई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि पूछताछ में ओर खुलासे हो सके।