गुरदासपुरः बटाला के अलोवाल मोहल्ला में बड़ा हादसा हो गया। जहां सिलेंडर फटने से 5 लोग झुलस गए। घायलों में पति-पत्नी, एक बच्चा और 2 सगे भाई-बहन शामिल हैं। घायलों को उपचार के लिए बिलासपुर के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में घायलों में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बातचीत के दौरान हादसे का शिकार हुए लोगों ने कहा कि वह दिहाड़ी मजदूर हैं और काम पर जाने के लिए चावल बना रहे थे।
इस दौरान गैस लीक होने के कारण सिलेंडर आग की चपेट में आ गया और जब सिलेंडर को उठाकर बाहर खुले मैदान में फेंका तो तुरंत सिलेंडर फट गया, जिससे आग भड़क गई। इस भीषण हादसे में 5 लोग आग की चपेट में आ गए और झुलस गए। वहीं मौके पर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि उनके पास 5 लोग घायल अवस्था में उपचार के लिए आए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें अमृतसर रेफर किया जा रहा है।