मोगाः जिले के गांव लोहारा के पास 2 कारों में भीषण टक्कर होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात अमृतसर रोड पर ऑल्टो और स्विफ्ट के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियों में सवार महिला सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही समाज सेवा सोसाइटी द्वारा 108 एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार 2 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें दूसरे अस्पताल में रैफर कर दिया।
जबकि गंभीर रूप घायलों लोगों के परिजनों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा हैकि एक कार सवार लोग लुधियाना से शादी समारोह से वापिस आ रहे थे। इस दौरान दूसरी साइड से आ रही कार के साथ टक्कर हो गई। मामले की जानकारी देते हुए नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह और समाज सेवा सोसायटी के मेंबर ने बताया कि एक युवक की हालत बहुत नाजुक थी ओर उसे बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला गया। जबकि 2 घायलों को दूसरे अस्पताल में रैफर कर दिया गया। घायलों में एक महिला भी है जिसका सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।