गुरदासपुरः पुलिस ने सरकारी अस्पताल मे बीती रात गुंडागर्दी और इमरजेंसी वार्ड मे तोड़ फोड़ के मामले मे 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले मे जानकारी देते हुए एसएसपी आदित्य ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों पर FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल मे दो गुट आपस मे भिड़े थे। इस मामले मे अन्य आरोपियों की तलाश मे छापेमारी की जा रही है।
सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर भूपेश ने बताया था कि रात 8:30 बजे के करीब जब इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रोहित एक पक्ष का एमएलआर काट रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर एमएलआर काट रहे विरोधी पार्टी के लोगों पर हमला कर दिया था। इस घटना की cctv फुटेज भी सामने आई थी। जिसमे आरोपियों द्वारा की गई मारपीट और तोड़ फोड़ कैमरे मे कैद हो गई। जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपियों को काबू कर लिया है।