लुधियानाः क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पिछले दिनों जवाहर नगर इलाके में रियल एस्टेट कारोबारी के घर के बाहर हुई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस हमले की साजिश विदेश में बैठे व्यक्ति द्वारा रची गई थी। मामले में एक आरोपी अभी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि 14 से 15 जुलाई की रात लगभग डेढ़ बजे आरोपियों द्वारा जवाहर नगर इलाके में इस घर के बाहर फायरिंग की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, हालांकि एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी हत्या के केस के गवाह को प्रभावित करना चाहते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।