मोगाः जिले में ज्वैलरी शॉप से चोरी की वारदात के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी किया गया सोना भी बरामद कर लिया है। मामला 13 नवंबर 2025 का है, जब मोगा के भीम नगर कैंप मार्केट स्थित “ननकाणा ज्वैलर” की दुकान पर ग्राहक बनकर दो महिलाएं और एक युवक पहुंचे थे। जहां महिलाएं सोने की अंगूठियां खरीदने के बहाने दुकान में आईं और दुकानदार को डिज़ाइन दिखाने के दौरान व्यस्त कर दिया। इसी दौरान आरोपी मौका देखकर 2 सोने की अंगूठियां लेकर फरार हो गए।
घटना को लेकर दुकानदार ने कहा कि चोरी हुई अंगूठियों का वज़न लगभग 7 ग्राम था। दुकानदार हरविंदर सिंह ने बताया कि दोनों महिलाएं पैसे लाने का बहाना बनाकर दुकान से बाहर निकल गईं। कुछ देर बाद जब वह वापिस नहीं आईं तो उसने देखा कि सोने की 2 अंगूठियां गायब हैं। जिसके बाद उसने बाहर निकलकर महिलाओं का पीछा किया गया, लेकिन तीनों आरोपी एक सिल्वर रंग की I-20 कार (DL 3C BR 4554) में बैठकर फरार हो गए। अपने स्तर पर जांच करने पर दुकानदार को आरोपियों की पहचान का पता चला।
दुकानदार ने बताया कि तीनों सुपिंदर कौर, पत्नी जसपाल सिंह निवासी मजीठा रोड अमृतसर, निर्मल कौर पत्नी हरदीप सिंह निवासी खैहरा थाना घरिंडा और कमलजीत सिंह पुत्र हरदीप सिंह निवासी खैहरा के रहने वाले है। दुकानदार के बयान पर थाना सिटी मोगा में मामला दर्ज किया गया। वहीं DSP सिटी गुरप्रीत सिंह और थाना सिटी मोगा इंचार्ज की अगुवाई में ASI सतनाम सिंह ने जांच करते हुए तीनों आरोपियों को चोरी किए गए सामान सहित गिरफ्तार कर आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।