गुरदासपुरः बटाला के नजदीक गांव घनीए के बांगर में युवक का तेजधार हथियार से कत्ल करने का मामला सामने आया है। जहां परिवार के साथ जा रहे 27 वर्षीय युवक का तेजधार हथियार से हमला करके उसकी हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। घटना में हमलावारों ने युवक के पेट में कई वार होने के कारण उसे बटाला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, गांव में हुई इस लड़ाई का एक वीडियो भी सामने आया है।
मृतक की पत्नी करमजीत कौर, बुजुर्ग मां और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक युवक की पहचान बलजींदर सिंह के रूप में की गई है। मृतक की पत्नी और रिश्तेदारों ने बताया कि बलजींदर सिंह के परिवार का पुराना जमीन का विवाद उनके ही गांव के एक परिवार के साथ चल रहा है। मृतक की पत्नी के अनुसार वह और उसका पति और सास गांव घर जा रहे थे। तभी, जमीन विवाद वाले परिवार ने मिलकर महिला के पति और उन पर हमला कर दिया। इस हमले में उनके पति की मौत हो गई।
वहीं, परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है और उनका कहना है कि जब तक पुलिस बलजींदर सिंह को कत्ल करने वाले दोषियों को गिरफ्तार नहीं करती, तब तक वे शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराएंगे और न ही अंतिम संस्कार करेंगे। वहीं, सिविल अस्पताल बटाला के ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर डॉ.शमशेर सिंह ने बताया कि बलजींदर सिंह को जब परिवार अस्पताल ले आया था, तभी उसकी मौत हो चुकी थी। इसलिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मुअत्तर घर में रखा गया है और पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।
