मोगाः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ ने आरोपियों के कब्ज़े से 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसपीडी बालकृष्ण सिंगला, सुख अमृत सिंह और डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली के नेतृत्व में एएसआई अशोक कुमार पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर तैनात थी।
इस दौरान उन्हें एक खास मुखबिर से सूचना मिली कि तारनतारन जिले के रहने वाले सरवन सिंह और हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदा बस अड्डा पिंड नथुवाला जदीद, मेन हाइवे मोगा-लुधियाना पर बैठे हैं और वह हेरोइन की सप्लाई करने वाले हैं। सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से काबू कर लिया।
उनकी तलाशी लेने पर काले रंग की किट बैग से 500 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना अजीतवाल में NDPS एक्ट के तहत केस नंबर 110, दिनांक 02.10.2025 दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उनसे बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक की गहराई से जांच की जा सके।