फिरोजपुरः जिले के गांव लेली वाला के पास दर्दनाक सड़क हादसा होने की घटना सामने आई है। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि घटना में 4 लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, गांव खरचियां का रहने वाला परिवार अपने रिश्तेदारों से मिलकर वापस अपने गांव खलची कदीम आ रहा था।
वहीं दूसरी तरफ अमृतसर की ओर से आ रहे वाहन चालक अपने गांव की तरफ जा रहे थे। लेली वाला के पास दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दोनों गाड़ियों के एक-एक सवार की मौत हो गई, जबकि कुल 4 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद फिरदकोट मेडिकल में रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान गुरमीत सिंह और मनी के रूप में हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत से घायलों को बाहर निकाला और उन्हें सिविल अस्पताल फिरोजपुर में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें फिरदकोट मेडिकल में रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।