गुरदासपुरः जिले के गांव हरचोवाल में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां धान की फसल में छिड़काव करते समय 2 लोगों को करंट लगने से मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस को दिए बयानों में जोगा सिंह पुत्र शिंगारा सिंह और रिंकू पुत्र महिंदर मसीह, निवासी गांव गिल मंझ ने बताया कि वे 4 व्यक्ति गांव नंगल झौड़ के किसान इंदरजीत सिंह पुत्र मंगल सिंह के खेतों में धान की फसल में स्प्रे कर रहे थे।
इस दौरान खेतों में बिजली का खंभा गिरने की जानकारी खेत के मालिक ने उन्हें नहीं दी थी। पीड़ित के अनुसार जब वह स्प्रे करने लगे थे कि उसी समय उनके 2 साथी 35 वर्षीय जगतार मसीह पुत्र अमरीक मसीह और 28 वर्षीय राजन पुत्र कशमीर मसीह निवासी गिल मंझ बिजली के तारों की लपेट में आ गए।
करंट लगने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जब इस मामले में हरचोवाल थाना इंचार्ज एएसआई स्वर्ण सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे है। बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएंगी।