गुरदासपुरः डेरा बाबा नानक-फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर स्थित गांव निक्कोसरा में दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार 2 दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों का मोटरसाइकिल सड़क के बीच पलटी पराली से भरी ट्राली से जा टकराया। मृतकों की पहचान मनजोत सिंह (15) पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव चक्क महिमा और शुभदीप सिंह (14) पुत्र राजबीर सिंह गांव निक्कोसरा के तौर पर हुई है।
मृतक नौजवानों के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनके बेटे दोनों दोस्त थे और यह बीती रात करीब 9 बजे गांव निकोसरा पेट्रोल पंप से तेल भरवाने जा रहे थे। रास्ते में पराली वाली ट्रॉली पलटी हुई थी, जिससे उनकी मोटरसाइकिल की भयावह टक्कर हुई और दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक नौजवानों के परिवार और स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से पलटी हुई इस ट्रॉली को ट्रैक्टर चालक वहीं छोड़कर अपना ट्रैक्टर लेकर चला गया था। यदि समय रहते इस सड़क को खाली कराया जाता तो यह बड़ा हादसा टाला जा सकता था।
इस मौके पर मृतक नौजवानों के परिवार के सदस्य जहां रो-रोकर बुरी हालत में हैं, वहीं न्याय की मांग भी की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतक नौजवानों के शवों को अपने कब्जे में लेकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जो भी मृतक नौजवानों के परिवार के सदस्य बयान दर्ज कराएंगे, उसके अनुसार उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।