कोटकपूराः गांव खारा में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां के गुरुद्वारा रामसर साहिब के सरोवर में डूबने के कारण 2 चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जिसके बाद गांव में शोक की लहर पाई जा रही है। मृतकों की पहचान लवप्रीत सिंह (14) उर्फ लभी पुत्र बलविंदर सिंह और हरमन सिंह (14) पुत्र चड़त सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार इस गुरुद्वारे में गांव से संबंधित एक परिवार के घर हुई मौत के संबंध में पाठ का भोग रखा गया था। जिसमें भारी संख्या में गांववासी शामिल हुए थे। इसी दौरान, गुरुद्वारा साहिब में आए इस गांव के रहने वाले बच्चे गुरु सरोवर के पास खड़े थे, जहां एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह सरोवर में गिर गया। उसे बचाने के लिए दूसरा बच्चा भी सरोवर में उतर गया, जिससे वह भी डूब गया।
सूचना मिलते ही लोगों ने दोनों को बाहर निकाला और कोटकपूरा के अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी के सदस्य नरिंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन उनकी मौत हो गई। मामले में गांव के सरपंच जग्गा सिंह ने कहा कि दोनों बच्चे कबड्डी के खिलाड़ी थे और बहुत ही गरीब परिवार से संबंधित थे।