बिजनेसः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ के एलान के बाद शेयर बाजार एक बार फिर लाल निशान पर खुला। चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाने से जुड़े ताजा अमेरिकी एलान के बाद तेज हुई व्यापार जंग की आशंकाओं के बीच सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में बीते दिन शेयर बाजार की तेज रफ्तार ब्रेक लगाते हुए सेंसेक्स और निफ्टी नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 554.02 अंक गिरकर 73,673.06 अंक पर आ गया। ऐसे ही निफ्टी 178.85 अंक गिरकर 22,357 अंक पर पहुंच गया। मार्केट में थोड़ी रिकवरी के बाद सेंसेक्स में 350 अकं से ज्यादा की गिरवाट देखी जा रही है।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 3.47% गिरकर 31,868 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी में 1.19% की गिरावट है, ये 2,306 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग के इंडेक्स में 1.55% की गिरावट है, ये 19,815 पर कारोबार कर रहा है। NSE के इंटरनेशनल एक्सचेंज पर ट्रेड होने वाला गिफ्टी निफ्टी में मामूली गिरावट है।
अमेरिका के डाउ जोन्स इंडेक्स में 0.84% की गिरावट रही। S&P 500 इंडेक्स 1.57% और नैस्डेक कंपोजिट 2.15% गिरा।