आरोपः सरपंच राजीनामें का बना रहा दबाव
फिरोजपुरः जिले के गांव मखू कस्बे में इंसानियत शर्मसार करने की घटना सामने आई है। जहां 2 आरोपियों ने 13 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप किया। यही नहीं आरोपियों ने उसका बदनामी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना को लेकर पीड़ित बच्ची परिवार के साथ 60 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करके एसएसपी कार्यालय में इंसाफ की गुहार लगा रही है। आरोप है कि पुलिस प्रशासन पीड़ित बच्ची की फरियाद सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। वहीं परिवार ने आरोप लगाएहै कि गांव का सरपंच उन पर पर राजीनामे का दवाव बना रहा है।
ऐसे में सरपंच के दबाव में पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। इंसाफ की गुहार लगाते हुए 13 वर्षीय बच्ची पिछले 10 दिनों से थाने मखू डीएसपी बीरा और एसएसपी फिरोजपुर के दफ्तर के चक्कर काट रही है। महिला आयोग से पीड़ित को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि 2 दरिंदों ने उसकी बच्ची की इज्जत को तार-तार कर दिया। पीड़ित के अनुसार उसकी मां-पिता मजदूरी करते हैं और वह धान को पानी लगाने के लिए खेतों में गए हुए थे।
वह भी परिवार के साथ खेतों में धान लगाने गई थी। जब परिवार ने उसे पानी लाने को कहा, तो वह थोड़ा दूर जाकर पानी लेने लगी। वहां गांव के 2 व्यक्ति सनी और जशन उसका पीछा कर रहे थे। जब लड़की पानी भरने लगी, तो उन्होंने जबरदस्ती उसे खींचकर पेड़ों के पीछे ले गए। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि एक युवक उससे रेप करता रहा जबकि दूसरा उसका वीडियो बनाता रहा। रेप के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई कि अगर उसने मुंह खोलने की कोशिश की, तो उसे मार डालेंगे।
पीड़ित बच्ची अपने माता-पिता से जाकर यह सारी बात सुनाई। परिवार ने उसे अस्पताल ले जाकर मेडिकल करवाया। एमएलआर होने के बाद भी पुलिस बच्ची का बयान दर्ज नहीं कर पाई। पिछले 10 दिनों से बच्ची अपने परिवार के साथ थाने मखू में डीएसपी बीरा और एसएसपी कार्यालय के चक्कर काट रही है कि किसी तरह उसकी पीड़ा सुनी जाए और उसे इंसाफ मिले। पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के सरपंच ने उसके परिवार पर दबाव बनाया कि वे चुपचाप राजीनामा कर लें, नहीं तो उन्हें बड़ा नुकसान होगा। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर बच्ची का वीडियो इस तरह वायरल कर दिया है कि परिवार डरकर घर से भी नहीं निकल पा रहा।