गुरदासपुरः राज्य में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। आए दिन लूटपाट और चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। हालात यह हो गए है कि 19-19 साल के नौजवान पिस्तौल लेकर घूम रहे हैं। वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सिटी की पुलिस ने स्पेशल सेल के अधिकारी गुरविंदर सिंह संगढ़ की मदद से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 32 बोर की 2 पिस्तौल, मैगजीन और एक कारतूस बरामद किया गया। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी मोहन सिंह ने कहा कि उनकी टीम ने 2 नौजवानों को पिस्तौल समेत गिरफ्तार किया है।
आरोपी दब में पिस्तौल लेकर घूम रहे थे। गिरफ्तार किए गए दोनों की उम्र 19-19 साल बताई जा रही है। आरोपियों की पहचान हरकीरत सिंह निवासी फिश पार्क वाली गली और नितिश गनवाड़िया निवासी बेरीयान मोहल्ला गुरदासपुर के रूप में हुई है। जाचं में सामने आया है कि हरकीरत सिंह शहर के एक प्राइवेट कॉलेज में इंजीनियरिंग कर रहा है। डीएसपी ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपियो ने पिस्तौलें किस मकसद से ली गई हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।