पठानकोटः नगर निगम द्वारा एक ओर दावे किए जा रहे है कि उन्होंने बारिश के पानी से निपटने के पूरे इंतजाम कर लिए हैं। दूसरी ओर अगर ज़मीनी स्तर पर इसकी बात की जाए तो यह दावों से कोसों दूर नज़र आ रहे है। इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कल 15 मिनट की हुई बारिश से शहर पानी में डूब गया। जिसके चलते 15 मिनट की बारिश ने ही नगर निगम की पोल खोलकर रख दी।
इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने ज़िला अध्यक्ष अमनदीप सिंह संधू के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए नगर निगम में सत्तासीन कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि अगर निगम मेयर पन्ना लाल भाटिया काम नहीं करवा पा रहे हैं तो उन्हें अपनी कुर्सी से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि जिले में अभी तक बारिश नहीं हुई है।
कल सिर्फ 15 मिनट की बारिश से निगम के दावों की पोल खुल गई है। 15 मिनट में ही शहर में पानी भर गया और पानी निकलने में लगभग 2 घंटे लग गए। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस मौके पर उन्होंने निगम अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में अधिकारी अपना काम ठीक से नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।