बाघापुरानाः आतंकी अर्श डल्ला के साथी मनप्रीत सिंह की जमीन को असलहा एक्ट केस के साथ अटैच किया गया है। पुलिस ने इसका चस्पा जमीन में लगी मोटर के कोठे पर चिपका दिया है। मनप्रीत सिंह उर्फ पीता, पाकिस्तान से आने वाले हथियारों को ठिकाने लगाने के लिए व्यक्तियों का प्रबंध करता था। उसे पिछले साल 3 नवंबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था। बाघापुराना से डीएसपी दलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी की 7 कनाल 18 मरले जमीन को केस के साथ अटैच किया गया है।

डीएसपी के अनुसार मनप्रीत सिंह पहले फिलीपींस मनीला में रहता था और अर्श डल्ला के साथ संपर्क में था। वह उसके लिए काम करता था, जांच में सामने आया था कि सितंबर 2022 में अर्श डल्ला ने मनप्रीत सिंह को गांव आरिफ के जिला फिरोजपुर से पाकिस्तान से आई खेप को लेकर आने के लिए व्यक्तियों को प्रबंध करने के लिए कहा था।
उसने अमृतपाल सिंह उर्फ एमी निवासी चंद नवां के जरिए वीजा सिंह और रणजोध सिंह को इसके लिए चयनित किया था। फिलीपींस से वेस्टर्न यूनियन के जरिए उन्हें पैसे भेजे गए थे और इसके बाद दोनों ने हथियार लाकर अपने पास रखे थे। अर्श डल्ला के बताए अनुसार यह हथियार उनकी तरफ से आरोपित हरप्रीत सिंह उर्फ हीरा, लवप्रीत सिंह उर्फ लवी और निर्मल सिंह उर्फ निम्मा को सप्लाई किए थे।