बठिंडा : स्कूल वैन की चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौत होने का मामला सामने आया है। जिले के कस्बा भगता भाई के पास हमीरगढ़ गांव में स्कूल वैन की चपेट में आने से 3 वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान अवनीत कौर(3) के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार स्कूल वैन जब गांव हमीरगढ़ से बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान अवनीत स्कूल वैन के नीचे आ गई।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गईं। पुलिस ने वैन ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पूर्व सरपंच गुरमेल सिंह ने कहा कि कई बार स्कूल वैन को गांव की गलियों में धीमी गति से चलाने का अनुरोध किया गया। लेकिन वैन चालकों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि लापरवाही के कारण मासूम बच्ची की जान चली गई।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण स्कूल वैन के दोनों टायर बच्ची के ऊपर से गुजर गए। उन्होंने कहा कि अगर स्कूल वैन के साथ कंडक्टर होता तो मासूम की जान बच सकती थी। घटना का पता चलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई और चालक को हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।