लुधियाना : लोकसभा चुनाव के दौरान इस बार फतेहगढ़ साहिब में पड़ने वाले इलाकों के लोगों से NOTA का बटन दबाने का मन बना लिया है। लोगो द्वारा हाथों में NOTA के पत्र पकड़ कर नारेबाजी भी की गई। लोगो ने कहा कि आज तक किसी भी पार्टी के प्रत्याशी ने उनके क्षेत्र में आने की जहमत नहीं उठाई है। हरदीप सिंह मुंडिया के विधानसभा क्षेत्र में आने वाले इन इलाकों मुंडिया का ध्यान न देने पर भी लोगो मे रोष व्याप्त है।
एकत्रित हुए राकेश कुमार रिंकू, माहिद अली टिंकू, अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका यह क्षेत्र नूरवाला रोड के पास राधा स्वामी सत्संग हाउस से सटे घनी आबादी वाले क्षेत्र हैं। जहां करीब 2500 लोग वोट करते हैं और लुधियाना निर्वाचन क्षेत्र की सीमा पूर्व की सीमा लगती है।
क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस पार्टी के डॉ. अमर सिंह विजयी को वोट दिए। वह पांच साल तक अपनी सीट का आनंद उठाते रहे क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अब एक बार फिर डॉ. अमर सिंह कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं। लेकिन अब इस बार उनके क्षेत्र के लोगों ने तय कर लिया है कि वे पिछले चुनाव में की गई गलती को नही दोहराएगे।
