लुधियानाः गुरु तेग बहादुर नगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने साईं क्लीनिक में रेड की। दरअसल, सिविल सर्जन डाॅ. जसबीर सिंह औलख के निर्देशन एवं जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ. रमनदीप कौर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर मुंडिया कलां, सुरजीत राय कौंसल कार्यालय के पास, गुरु तेग बहादुर नगर में दबिश दी। इस दौरान उन्होंने मौके पर छापेमारी के दौरान उन्होंने एक अनधिकृत स्कैन सेटर बरामद किया और पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन मिली है।
मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त लैब में गैरकानूनी तरीके से लिंग निर्धारण टेस्ट किया जाता है। जिसके चलते उन्होंने एक डिक्वायर पेशेंट तैयार किया। जिसके बाद उन्होंने सरकारी बैंक से पैसे निकाल उनसे संपर्क किया। जिसके बाद उनकी टीम मौके पर रेड करने पहुंची। इस दौरान आरोपी ने मशीन सहित छत से छलांग लगा दी। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रेड के दौरान आरोपी छत से छलांग मार कर भागने की कोशिश की, लेकिन वह छत से छलांग लगाने के दौरान चोटिल हो गया।
जिसे उपचार के किलए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां पर जांच करवाने आए अन्य मरीज को भी काबू किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मौके से उनकी टीम ने स्कैन सेटर, मशीन और दवाईयां बरामद की है। हालांकि मशीन छत से गिराने के कारण कुछ डैमेज हो गई है। वहीं इस मामले की जांच जारी है।
