फरीदकोट: बहुचर्चित बरगाड़ी बेअदबी कांड से जुड़े कोटकपूरा और बहबल कलां गोलीकांड की सुनवाई शुक्रवार को फरीदकोट अदालत में की गई। जिसमे आरोपी पूर्व एसएसपी चरणजीत शर्मा कोर्ट में पेश हुए।

इस मामले के अन्य आरोपियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित दर्ज करवाई। अदालत ने दोनों मामलों की सुनवाई के लिए अगली तारीख 19 जुलाई 2024 निर्धारित की।
2015 में फरीदकोट जिले के रगाड़ी गांव में श्री गुरूग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना घटित हुई थी। 14 अक्टूबर 2015 को सिख संगत द्वारा कोटकपुरा बत्ती वाला चौक और बहिबल कलां में शांति पूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था। पुलिस कार्रवाई के दौरान कोटकपुरा में कई लोग घायल हुए थे।
वही, बहिबल कलां में पुलिस की गोलीबारी में दो सिख युवकों की मौत हो गई थी। उक्त घटना के बाद पंजाब में धार्मिक और सियासी गलियारों में तूफ़ान आ गया था। इस मामले में सिख संगत के द्वारा न्याय की गुहार लगाई जा रही है।
