अमृतसर: कोहली इलेक्ट्रॉनिक शॉप में सोमवार सुबह आग लगने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी पड़ोस के होटल स्टाफ ने फायर ब्रिगेड व शॉप मालिक को दी। शॉप के मालिक के पहुंचने से पहले फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। अभी भी आग को बुझाने का प्रयास जारी है। प्लास्टिक व गत्ता अधिक होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह तकरीबन 6 बजे आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। टाउन हॉल फायर ब्रिगेड ऑफिस से एक गाड़ी 10 मिनट में मौके पर पहुंच गई। दो फायर ब्रिगेड व एक सेवा समिति की गाड़ी आग पर काबू पाने में जुटी गई। आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में लगी है। तीसरी मंजिल पर इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान, टीवी, कूलर, वाशिंग मशीन आदि रखे हुए हैं।

तकरीबन दो घंटे से लगी आग को फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने नीचे जाने से रोका है। अगर आग दूसरी मंजिल पर पहुंच जाती तो और भी अधिक नुकसान हो सकता था। प्लास्टिक के कारण पानी डालने के बाद आग फिर फैल रही है। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों का कहना है कि आग को कंट्रोल कर लिया गया है, जल्द ही इसे पूरी तरह से काबू कर लिया जाएगा।