कोटकपूराः पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत विजिलेंस की टीम ने एक डॉक्टर और दर्जा चार के कर्मचारी को काबू किया है। मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस ब्यूरो ने कोटकपूरा के सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर और एक दर्जा चार कर्मचारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में काबू किया है। बताया जा रहा है कि एक मरीज की MLR बनाने की नाम पर रिश्वत वसूली गई थी। जिसके बाद आज विजिलेंस की टीम ने मरीज की शिकायत पर डॉक्टर और दर्जा चार के कर्मचारी को रंगे हाथों काबू किया है।