मोगा। शहर में बार-बार लग रहे बिजली कटों से आम जनता व किसान परेशान काफी परेशानी हो रही है। वहीं, एक तरफ बिजली के कट को लेकर किसान और शहरों के आम नागरिक परेशानी झेल रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ मोगा के कई सरकारी दफ्तरों में एसी, पंखे और लाइट जला कर दफ्तरों से कर्मचारी गायब रहे थे हैं। सवाल यह है की एक तरफ तो मोगा में बिजली के कटों को लेकर जनता काफी परेशान है और यहां पर बिजली की दुरुपयोग खुले आम की जा रही है।
मोगा जिले के सिंगावाला में पिछले शनिवार को 220 केवी के ग्रिड में आग लग गई थी और चार दिनों से बिजली की सप्लाई लेकर आम शहरी और किसान प्रभावित हो रहे हैं। रात के बिजली कटों को लेकर बच्चे भी परेशान हो रहे हैं।
वहीं, जब इस बारे दफ्तरों के बाहर खड़े कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने कहा की सर अभी बस निकल कर गए है। जिस वजह से लाइटें जल रही हैं।
जब मामले बारे मोगा की एडीसी हरकीरत कौर से बात की तो उन्होंने माना की लाइट की समस्या सब से गंभीर समस्या है और उनके ध्यान में यह बात आई है। वह जांच कर समस्या का जल्द निधान करावायंगी।