अमृतसर। सरकारी अस्पताल गुरु नानक देव अस्पताल आए दिन विवादों के कारण सुर्खियों का हिस्सा बना रहता है। जहां एक तरफ गुरु नानक देव में जगह-जगह फैली गंदगी को लेकर अस्पताल आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ गुरु नानक देव अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ मरीजों के परिजनों ने घायल मरीजों को साथ लेकर गुरु नानक देव अस्पताल के बाहर मजीठा रोड पर धरना लगा दिया और डॉक्टरों पर बातचीत के दौरान पैसे मांगने का भी आरोप लगाया।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान मरीजों के परिजनों ने बताया कि बीती रात गुरु नानक देव अस्पताल आये थे और उनके मरीजों को काफी चोटें आई थी। लेकिन गुरु नानक देव अस्पताल के डॉक्टर उनके मरीजों के इलाज के लिए पैसे की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव अस्पताल एक सरकारी अस्पताल है, लेकिन फिर भी यहां के डॉक्टर पैसे की मांग कर रहे है। जिसको लेकर वे अपने मरीजों को सड़क पर बैठाकर धरना प्रदर्शन कर रहे है और न्याय की मांग कर रहे है।