मोगाः धर्मकोट पुलिस ने द्वारा आदरमान के पटवारी को जाली कागज़ बनाकर 1 करोड़ 64 हजार रुपए की मारी ठगी मारने के आरोप में गिरफ्तार किय है। पटवारी नवदीप सिंह पर मामल दर्ज कर लिया गया है। वही पुलिस ने पटवारी नवदीप सिंह और उसकी जानकार महिला दिलकुश कुमारी पर भी मामला दर्ज किय है, दोनों पर पुलिस ने धारा 420 , 465, 467 471 , 120 बी के तेहत मामला दर्ज कर लिया ।
पूरा मामला नेशनल हाइवे के अंतर्गत आती 6 कनाल 16 मारले सरकारी जमीन का है, जिसको नवदीप सिंह पटवारी ने नैब तहसीलदार और साथी पटवारी के फर्जी हस्ताक्षर कर अपनी जानकार महिला दिलकुश कुमारी के नाम इंतकाल कर दिया और जिसके बाद उस जमीन का बनता मुआवजा 1 करोड़ 65 हज़ार 724 रूपए जारी करवा कर उसके खाते में डलवा दिए ।
मामला 2022 का है जिसके बाद मामला प्रसाशन के ध्यान में आया और इसकी जाँच की गई । जिसके बाद अब मोगा डी.सी. के पत्र पर थाना धर्मकोट पुलिस ने आरोपी पटवारी और उसकी जानकार महिला पर धारा 420 , 465, 467 471 , 120 बी के तेहत मामला दर्ज कर लिया । वही पुलिस ने इस मामले में आरोपी पटवारी नवदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया । महिला दिलकुश कुमारी की तलाश जारी है ।