अमृतसरः दिल्ली में जेल से छूटने के बाद बीत दिन अरविंद केजरीवाल 2 दिन के लिए पंजाब दौरे पर आए हुए हैं। बीते दिन उन्होंने श्री हरमदिंर साहिब में माथा टेका, जिसके बाद उन्होंने कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल के लिए सीएम भगवंत मान की मौजूदगी में रोड शो किया। वहीं आज उनका अमृतसर के श्री राम तीर्थ जाने का प्रोग्राम था, लेकिन अंतिम समय में उनके कार्यक्रम में बदलाव कर दिए गए। जिसके चलते आज का प्रोग्राम उनका रद्द हो गया है।
इसी के चलते वह अब कुछ घंटों में अमृतसर से सीधा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान होशियारपुर व करतारपुर में रोड शो के लिए रवाना होंगे। दरअसल, केजरीवाल रात अमृतसर में ही रुके थे, इस दौरान उनके साथ सीएम मान भी रहे। शाम के समय पंजाब के अधिकतर उम्मीदवारों को अमृतसर बुलाया गया। जहां उन्होंने पंजाब में मौजूदा स्थिति के बारे में बातचीत की है। इसके अलावा आने वाले दिनों में क्या रणनीति अपनाई जाए, इस पर भी चर्चा हुई। कांग्रेस व भाजपा के दिग्गज नेता आने वाले दिनों में पंजाब दौरे पर होंगे। इस स्थिति से निपटने के लिए भी विचार किया गया है।
अरविंद केजरीवाल ने सभी उम्मीदवारों को 25 मई, दिल्ली में वोटिंग, के बाद आने का वादा किया है। उनका वे दौरा आने वाले दिनों में पंजाब में आप की स्थिति को मजबूत करने में अहम रहने वाला है। बीत दिन केजरीवाल ने इस दौरान केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा पर उन्हें बिना कारण जेल में डालने के आरोप लगाए। आरोप लगाया कि उसके शूगर लैव को बढ़ाया गया, ताकि उनकी सेहत बिगढ़ सके। उन्होंने पंजाब के वोटरों से अनुरोध किया कि 1 जून को आम आदमी पार्टी को वोट दें, अन्यथा भाजपा उन्हें फिर से जेल में डाल देगी।
