गुरदासपुर: पुलिस ने हेरोइन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान चरणजीत सिंह उर्फ चन्ना पुत्र फुमन सिंह निवासी हरिमाबाद थाना कोटली सूरत हाल मल्ली के तौर पर हुई है। एसएसपी गुरदासपुर आदित्य ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई मुहिम “नशे के खिलाफ जंग” के तहत टी-प्वाइंट कलानौर पावर हाउस के नजदीक नाकाबंदी के दौरान गांव हरिमाबाद की तरफ से एक गाड़ी नंबर पीबी-29-एई-1113 स्विफ्ट को रोकने की कोशिश की तो, उसने गाड़ी रोकने की बजाय भागने लगा।
जिसे नाकाबंदी पर लगाए गए बैरिकेड्स की मदद से काबू किया गया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को काबू कर तलाशी ली तो उससे 532 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ खिलाफ थाना कलानौर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।